ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीमअहमद
बेतिया, बिहार।
लहंगा,साड़ी,शर्ट, टी-शर्ट,प्लाजो, लैगिंग्स,ट्रैक सूट,सूट,फुटवेयर, सेनेटरी पैड आदि के प्रोडक्शन के बाद अब स्टार्टअप जोन में जीन्स जैकेट एवं पैंट का प्रोडक्शन प्रारंभ होगा। चनपटिया निवासी, अयूबअंसारी जीशन जिन्स ट्रेडर्स के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस चनपटिया स्टार्टअप में कल से शुरू कर रहे हैं,कल ही इनके प्रोडक्शन हाउस की ओपनिंग है।
अयूब बताते हैं कि वे ईराक में इलेक्ट्रेशियन का कार्य थे। अपरिहार्य कारणों से उनका वहां मन नहीं लगा और वे अपने घर लौटआयें।यहां आने के बाद उन्हें चनपटिया स्टार्टअप जोन के बारे में पता चला,उन्हें मालूम हुआ कि जिला प्रशासन उद्यम शुरू करने वाले उद्यमियों को हर संभव मदद कर रही है,इसी से प्रभावित होकर वे अपना उद्यम शुरू करने की प्रक्रिया में लग गये।
जिला प्रशासन द्वारा उन्हें उद्यम शुरू करने के लिए एसबीआई, चनपटिया के माध्यम से 22 लाख रूपये की ऋण उपलब्ध करायी गयी है। बैंक से मिले ऋण और स्वयं की राशि से उन्होंने अपना उद्यम खड़ा कर लिया है और 15 फरवरी को प्रोडक्शन शुरू करेंगे।
अयूबअंसारी ने बताया कि उद्यम शुरू करने से पहले ही उनके पास नेपाल,विशाखापट्नम,पटना आदि जगहों से लगभग 20 हजार जीन्स पैंट का ऑर्डर मिल गया है। ऑर्डर देने वाली कंपनियों/फर्म ने कहा है कि आप जितना प्रोडक्शन करेंगे हम सब खरीद लेंगे,इससे अयूबअंसारी काफी उत्साहित हैं।उन्होंने बताया कि फिलहाल वे लेटेस्ट मशीनों यथा-सिंगल निडिल मशीन, फाइव थ्रेड,ओवर लॉक,साइड मुंडा,बेल्ट मशीन,लुपी मशीन,थ्री निडिल सिलाई मशीन,आईकाज मशीन,टांकी मशीन,हाइड्रो वाशिंग मशीन आदि के माध्यम से प्रोडक्शन शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही राशि की व्यवस्था होने के उपरांत लेजर लाईट मशीन काअधिष्ठापन भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे लगभग 30 कामगारों/श्रमिकों को रोजगार देंगे। एक महीने के बाद यह संख्या बढ़कर 50 से भी अधिक हो जायेगी।उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट नामी-गिरामी प्रोडक्शन हाउस के जिन्स जैकेट एवं पैंट के समतुल्य होगा,साथ ही उनसे काफी सस्ता भी होगा। उन्होंने बताया कि क्वालिटी के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। लोगों को बेहतर क्वालिटी,सस्ता रेट में दी जायेगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025