चकेरी में व्यापारी के साथ हुई लूट व हत्या के मामले में खुलासा ना होना व पूर्व में व्यापारियों की समस्याओं का निदान ना होने के साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड व अपर पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी से मुलाकात की। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट कर बुके देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल ने व्यापारियों के साथ में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर किया वही कुछ दिन पहले चकेरी में व्यापारी के साथ हुई लूट व हत्या के के मामले में खुलासा ना होने से सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल है वही इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर सलाहकार कपिल सब्बरवाल, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी, संयोजक सरबजीत सिंह, हरजीत सिंह लक्खा, सतवीर सिंह, गुरमीत सलूजा अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025