हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष गुरुजिंदर सिंह के नेतृत्व में व्यापारी व रेलवे गोदाम से जुड़े ट्रांसपोर्टर सी पी सी रेलवे गोदाम कोपरगंज के 270 ट्रकों के इंट्री पास नवीनीकरण में होने वाली परेशानियों ,पास होने के बावजूद ट्रक का चालान व ट्रक सीज करने और अन्य समस्याओं को लेकर व्यापारी व रेलवे गोदाम के ट्रांसपोर्टर पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड से मिले और ज्ञापन भी सौंपा।मार्बल मार्केट एसो किदवई नगर के अध्यक्ष अशोक शुक्ल व महामंत्री पवन गौड ने मार्बल मार्केट किदवई नगर से व्यापारियों के सब्जी मंडी गोदाम तक ट्रकों के जाने पर चालान करने की समस्या को उठाकर मार्बल के ट्रकों को दुकान से गोदाम तक आवागमन में छूट देने की मांग की!भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि सी पी सी रेलवे माल गोदाम कोपरगंज में रेल से आने व जाने वाले माल की ट्रको से ढुलाई कार्य करने मे विभिन्न कारणो से दिक्कतों का सामना करना पड रहा है!कई वर्ष पूर्व से नो इंट्री पास का समय प्रातः 9 बजे तक चलता चला आ रहा है वर्तमान मे समय बदल कर प्रातः 8 बजे कर दिया गया है जब कि माल गोदाम मे मजदूर लगभग प्रातः 7 बजे तक आती है और नो इंट्री का समय प्रातः 8 बजे होने से ट्रक समय निकल नही पाती है और काफी समय तक खड़ी रहने से ट्रक मालिक व व्यापारियो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है अतः नो इंट्री का समय पूर्व की भांति प्रातः 9 बजे तक किया जाये और माल गोदाम के ट्रको को ट्रैफिक विभाग द्वारा वर्ष 2021 में किए गए चालान जमा कराने का भी दबाव बनाया जा रहा है जब कि सरकार द्वारा वर्ष 2021 तक के चालान माफ करने के आदेश पारित किए जा चुके है इसलिए सन 2021 तक की छूट देते हुए ट्रांसपोर्टरों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सन 2022 व सन 2023 के चालानो को जमा करने हेतु कुछ समय दिया जाए
वार्ता में पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड ने सारी बात सुनकर डी सी पी ट्राफिक रवीना त्यागी से बात करके व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों और मार्बल मार्केट के व्यापारियों के साथ वार्ता करके उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025