शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पूर्व में जिले में हुए पंचायत उप चुनाव में प्रयुक्त हुए एवीएन का मिलान और जांच होना तक पाया है। इसको लेकर ऐवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जिले के मझौलिया,नौतन,बैरिया, लोरिया,मैनाटांड़,सिक्टा,बगहा 1,बगहा 2,ठकराहा,भितहा के प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को पत्र भेजकर सभी संबंधित अधिकारियों को पंचायत चुनाव में प्रयुक्त सभी ईभीएम कोअभिलंब बाजार समिति स्थित वेयरहाउस में जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
पंचायत उपचुनाव में 198 बीयू और इतना ही सीयू का प्रयोग पंचायत उपचुनाव में किया गया था,इसमें सब से अधिक बीयू व सीयू सिक्टा प्रखंड में 39भेजे गए थे,इसके बाद बगहा 2 में 35, मझौलिया में 30,मैनाटांढ में 26,नौतन,बेरिया और लोरिया में 9 और सबसे कम भितहा में 8 भेजे गए थे,सभी ईवीएम का भौतिक सत्यापन किया जा सके। ईवीएम का भौतिक सत्यापन कराने के बाद चुनाव आयोग के पोर्टल पर डालना है।इन सभी कार्यों के लिए 15 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है,जो विभिन्न प्रखंडों में आईटी सेल में कार्यरत हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025