रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित जी एस मैरेज हाँल सोभ मे नाबार्ड संपोषित जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे नकटेया, बुमेर, धनगाई, धनसिंगरा व महकार जलछाजन परियोजना से करीब 50 किसानों ने भाग लिया।इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी तबस्सुम प्रवीण ने बतायी कि किसानों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे मधुमक्खी पालन का संपूर्ण जानकारी दिया गया । वहीं किसानों को सरकार के द्वारा चलायी जा रहे योजनाओं का भी जानकारी दिया गया।कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के वैज्ञानिक डा. तेज प्रताप सिंह ने किसानों के मधुमक्खी पालन करने के सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी किसानों को दिया एवं सरकार से मधुमक्खी पालन मे विभाग क्या सहयोग कर सकती हैं। उसके बारे मे भी जानकारी दिया गया। इस मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पीयूष पांडे ,मगध विकास भारती के मंत्री शिवनंदन प्रसाद, परियोजना अभियंता महेश प्रसाद समेत विभिन्न इलाकों से दर्जनों किसान प्रशिक्षण मे भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन मगध विकास भारती के द्वारा किया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025