शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
विजय दिवस के अवसर पर आज जो वीर सपूतों को उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।1971 में युद्ध मे ऐतिहासिक जीत के नायक सभी वीर सैनिकों के शौर्य पराक्रम एवं बलिदान को शतशत नमन करते हुए देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गृह मंत्री ने सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज,एशियाई खेलों1966 व 1970 में दो स्वर्ण पदक विजेता,अर्जुन अवार्डी,कैप्टन हवा सिंह सांगवान का जन्म 1937 उमरवास,भिवानी में हुआ था,इनकी जयंती पर शत-शत नमन,परमवीर चक्र से सम्मानित,सेकेंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल 1971 में शहीद हुए थे,इनकी शहादत पर शत-शत नमन किया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025