Tranding

बेहतर मुस्तकबिल के लिए इल्म सीखना जरूरी - हाफिज मोहम्मद सालिम

एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएं - हाफिज साबिर

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मकतब दिनियात एंड दीनी तरबियती मरकज, खोखरटोला गोरखपुर में वार्षिक परीक्षाफल और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। बच्चों को उनकी मेहनत का सिला मिला। अंकपत्र, मेडल व ट्रॉफी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मकतब के प्रधानाचार्य हाफिज मोहम्मद सालिम ने बच्चों को पुरस्कार देते हुए कहा कि अपना मुस्तकबिल बेहतर बनाने के लिए आज इल्म सीखना बहुत ही जरूरी है। बगैर इल्म के कुछ नहीं हो सकता। रसूलल्लाह सल्लललाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया कि इल्म सीखने के लिए चीन भी जाना पड़े तो जाओ। 

वरिष्ठ शिक्षक हाफिज साबिर अली ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इल्म सीखना आज के दौर में बहुत ही जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि एक रोटी कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं।

पढ़ाई से ही आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, आई ए एस, आई पी एस, वगैरह बन सकते हैं।

अलविया, मोहम्मद आरिश, आयशा, मोहम्मद सूफियान सोमैया खान ने अपने क्लास में फर्स्ट पोजीशन हासिल किया। अनाया फातमा, रेहान अहमद, इर्तबा, फिल्जा, उम्मे हबीबा, ने सेकंड पोजीशन हासिल किया। मोहम्मद जैद, आयशा, फिहा, मोहम्मद असद, अनाया अर्शी ने थर्ड पोजीशन हासिल किया।

समारोह में अभिभावकों के साथ साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
42

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025