भारत समाचार एजेंसी
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
तीसरी मुहर्रम को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कर्बला के 72 शहीदों व हजरत उमर रदियल्लाहु अन्हु की याद में जाफरा बाजार में पौधारोपण किया। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार के इमाम हाफिज रहमत अली निजामी ने इस मौके पर कहा कि इस्लाम धर्म में पौधा लगाना बहुत नेकी का काम है। पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि जो बंदा कोई पौधा लगाता है या खेतीबाड़ी करता है, फिर उसमें से कोई परिंदा, इंसान या अन्य कोई प्राणी खाता है तो यह सब पौधा लगाने वाले की नेकी में गिना जाएगा। अबकी बार उलमा किराम कर्बला के शहीदों की याद में पौधारोपण कर समाज में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि लोग समझें की पेड़ पौधे हमारी जिंदगी में बहुत अहमियत रखते हैं। इस मौके पर कारी मुहम्मद अनस रजवी, सैयद शम्स आलम आदि मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025