शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक नाबालिक छात्रा से रेप का मामला सामनेआया है, संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार,पीड़िता को पहले नशे की मिठाई खिलाकर किडनैप किया गया इसके बाद दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात कोअंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की सहेली और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नरकटियागंज नगर से सटे एक मोहल्ले की बताई गई है। शिकारपुर थानाअध्यक्ष, ज्वाला सिंह ने संवाददाता को बताया कि पीड़िता के पिता के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,आरोपी युवक की पहचान,हरदिया मोहल्ला निवासी,चांदीसी कुमार के रूप में हुई है,पीड़िता की सहेली,निशा ने उसे नशीली मिठाई खिलाई थी।शिकारपुर पुलिस को सूचना मिलने पर पीड़िता को अचेतअवस्था में हरदिया चौक के पास मिली।
पीड़िता ने संवाददाता को बताया कि जब उसे होश आया तो वह हरदिया चौक के चांदसी के घर पर थी,चांदसी पार्किंग वसूली का काम करता है,उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है।इस बीच नरकटियागंजअनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी,डॉक्टर गोविंद चंद्र शुक्ला ने भी संवाददाता को बताया कि लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। दुष्कर्म के पुष्टि मेडिकल रिपोर्टआने के बाद ही हो सकेगी। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025