शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
लव जिहाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है,पहले यह मामला बॉर्डर इलाके में सुनने को मिलता था मगर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह पांव पसारने लगा है। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि मझौलिया थाना क्षेत्र की एक गांव जौकटिया की युवती को आरोपियों ने बहला फुसलाकर भाग लिया है।पीड़ित पिता ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जोकटिया के इम्तिताज, इम्तियाज, मुमताज आदि के खिलाफ प्राथमिकी के बाद पुलिस अनुसंधान करना शुरू करदी है। पीड़ित पिता ने संवाददाता को बताया कि उनकी पुत्री घर से बैंक के काम से पारस पकड़ी गई थी, लेकिन 4:00 बजे तक वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू कर दी गई,लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।कुछ दिनों के बाद पता चला कि जोकटिया के इम्तताज अलम, इम्तेयाज अलम, मुमताज आलम, टेकरी मियां ने मिलकर युवती को अगवा कर लिया है। इस तरह के मामले में पहले रिकी उसके बाद प्रेम जाल में फंसने का मामला सामने आया है। इस अभियान के तहतआरोपी नाबालिग व युवती को पहले रिकी करता है उसके लिए वह मजदूर, मैकेनिक, दुकानदार, कर्मी कुछ भी बन जाता है। जब उसके परिवार की पूरी स्थिति पता कर लेता है,तब उस नाबालिक लड़की व युवती को प्रेम जाल में फंसा कर फरार हो जाता है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025