नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
बेतियाहाता गोरखपुर स्थित सपा कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने एवं संचालन महानगर महासचिव बृज नाथ मौर्य और ज़फर अमीन डक्कू ने किया।
इस बैठक में एक स्वागत समारोह आयोजित कर समाजवादी पार्टी गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्षगण व पूर्व महानगर अध्यक्षगण का भव्य स्वागत किया गया व मिष्ठान वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रहलाद यादव व पूर्व महानगर अध्यक्ष ज़फर अमीन डक्कू, इनाममुल्लाह एडवोकेट ने स्वागत से अभिभूत होकर अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा पूरा सहयोग सदा महानगर समाजवादी पार्टी को रहेगा। समाजवादी पार्टी, जनता के विश्वास और संघर्ष की आवाज है। समाजवाद केवल एक नारा नहीं बल्कि जीवन की सच्चाई है। आदरणीय नेता जी ने समाजवादी पार्टी की स्थापना कर जनता को एक नया विकल्प दिया। राजनीति का ऐसा रास्ता जहाँ सत्ता से ज़्यादा जनता के हितों की चिंता हो।
गोरखपुर लोकसभा से इण्डिया गठबन्धन की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी के पिलर्स होतें हैं जिनके मेहनत पर पूरी पार्टी टिकी होती है। समाजवादी पार्टी के परिवार में आए दोनों नेता गण का बहुत बहुत स्वागत है। हमारे चुनाव में समाजवादी कार्यकर्त्ता जी जान से चुनाव में मेहनत किया। आज समाजवाद इसलिए ज़रूरी है क्योंकि आज अल्पसंख्यक, छात्र, किसान संकट से जूझ रहें हैं और नौजवान बेरोज़गारी से टूटा हुआ है, गरीब को न्याय नहीं मिल रहा है और समाज को बाँटने की साज़िशें जारी हैं।
बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले खजनी विधानसभा क्षेत्र से 2022 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहें विद्यासागर ऊर्फ छोटे भाई एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व कोआडिनेटर व पूर्व जिला अध्यक्ष लालजी भारती ने पहली बैठक में कहा कि हम लोग समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में हर सम्भव काम किया जायेगा।
समाजवादी पार्टी गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्षगण व पूर्व महानगर अध्यक्षगण के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर उत्पीड़ित, हर मज़लूम, हर वंचित की आवाज़ है। जिसे आदरणीय नेता जी और हज़ारों कार्यकर्ताओं ने अपने पसीने और बलिदान से सींचा है। हम वादा करते हैं कि अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी, असमानता मिटाने की जंग जारी रहेगी और साम्प्रदायिकता की हर साज़िश का जवाब दिया जाएगा।
इस स्वागत समारोह कार्यक्रम को सर्वश्री देवेंन्द्र निषाद, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष राहुल यादव, अविनाश तिवारी, अनूप यादव ईश्वर, शम्स आलम खा, फिरदोस आलम, समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरिता सोनकर, रामकृपाल यादव, रामभवन शर्मा, संजय यादव, संतोष यादव, अनिल यादव, विनोद विश्वकर्मा ने सम्बोधित किया।
इस कार्यक्रम में अरविन्द दत्त शुक्ला, बृज नाथ मौर्य, इम्तियाज़ अहमद, राहुल यादव, अनूप यादव ईश्वर, अविनाश तिवारी, सच्चिदानंद यादव, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, फिरदोस आलम, राम आशीष यादव, रामवृक्ष मौर्य, आफताब अहमद, रामभवन शर्मा, मोहम्मद अख्तर, संजय निषाद, फिरदोस आलम, शिव प्रसाद यादव, एहतेशाम सिद्दीकी, राजेश यादव, संदीप कुमार राव, जाहिद हुसैन कक्कू, विनोद विश्वकर्मा, मारूफ, दानिश, सीरील राय, एजाज अंसारी, विनोद निषाद, बी डी अंसारी, संतोष यादव, एजाज अहमद, रूपेंद्र सिंह थापा, ख्वाजा ताजुद्दीन ऊर्फ बब्बू भाई, अनिल यादव, इमरान, मुकेश यादव, खालिक अली सोनू, मुन्ना माझवार, सुरेंद्र यादव, आबिद खा, आकाश निषाद, रफील्लाह, भानु कुरैशी, विवेक चौहान, इरशाद अहमद, कुलदीप यादव, आकाश चौहान, वाशिफ अंसारी, आनन्द पासवान इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति रही।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025