शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय कालीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत,जमादार टोला में स्थित,नीमा कार्यालय में,
नीमा के सैकड़ोआयुष डॉक्टरो की उपस्थिति में,संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु, संगठन का विस्तार किया गया जिसमें कईआयुष चिकित्सकों को उनको नई जिम्मेदारी सौंपी गई।इसअवसर पर, नीमा के सचिव,डॉक्टर मोहम्मद शाहनवाज,अध्यक्ष, डॉ सुमित कुमार,उपाध्यक्ष, डॉक्टर वाहिद इकबाल, कोषाध्यक्ष,अजहरआलम, जिला संरक्षक के रूप में, डॉक्टर इकराम खान,डॉक्टर डीपी सिंह को नियुक्त किया गया।प्रदेश रिप्रेजेंटेटिव के रूप में,डॉक्टर मुजीबुर रहमान एवं डॉक्टर इफ्तिखार को नियुक्त किया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025