Tranding

हज़रत बाबा करीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह आलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

हज़रत बाबा करीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह आलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स तुर्कमानपुर स्थित अस्ताना नई मस्जिद के पास केंपस के. डब्लू. नाईस वाटर मैं हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। रविवार को देर रात मिलाद के कार्यक्रम में सबसे पहले हाफिज व कारी शराफत हुसैन ने कुरान की तिलावत करके कार्यक्रम का आगाज किया। हाफिज मोअज़ज़्म, हाफिज व कारी हमज़ा ने बेहतरीन आवाज में नात शरीफ पढ़ी। घोसी अमजदिया से तशरीफ़ लाए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अब्बास साहब ने खुसूसी बयान करते हुए बताया कि बहुत सारे उलमाओं और आलीमे दीन ने इस्लाम को फैलाने के लिए हिंदुस्तान में तशरीफ लाए जिनकी मजारें हिंदुस्तान के चारों ओर हैं। विशेष आमंत्रित अतिथि नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के इमाम अल्लामा व मौलाना मोहम्मद असलम और गोरखपुर शहर के नायब काजी मौलाना व मुफ्ती अजहर शमसी साहब ने खुसूसी बयान करते हुए बताया कि इस्लाम में शिक्षा की क्या अहमियत है। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद दानिश रजा अशरफी ने किया। सोमवार को सवेरे कुल शरीफ का कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुल्क की तरक्की और खुशहाली की खूसूसी दुआएं की गई। चादर पेशी का जुलूस बाबा इमदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह के अस्ताने से निकलकर तुर्कमानपुर, पांडे हाता, घंटाघर, हालसी गंज, नकी रोड, पहाड़पुर होता हुआ बाबा के अस्ताने पर आकर पेश किया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष सदरूद्दीन वारसी की रहनुमाई में कव्वाल लोगों ने कव्वाली पढ़कर मुल्क में सौहार्द एकता की मिसाल क़ायम क़ी। संस्था के सेक्रेटरी हाजी जलालुद्दीन कादरी व मीडिया इंचार्ज मोहम्मद आकिब अंसारी अपने आने वाले सभी मेहमानों व उलमाओं आदि लोगों का शुक्रिया अदा किया। 

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद, बिहार से तशरीफ ले बिहार के शिक्षक मेराज़ अहमद, इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, शांति सद्भावना समिति के सदस्य आदिल अमीन, एडवोकेट अनीस अहमद, पत्रकार तनवीर आजाद, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सेराज कुरैशी, मोती महल के प्रोपराइटर मकसूद अली, महबूब अली, मोहम्मद अजीमुल्लाह, अब्दुल रहमान, समीर सिद्दीकी, अनस खान, मोहम्मद अर्सलान, अरमान निज़ामी, समीर निज़ामी , मोहम्मद ताबिश, नुरुल हुदा आदि लोगों ने शिरकत की।

Karunakar Ram Tripathi
100

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025