शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बगहा रेलवे स्टेशन परिसर से स्थित एक कुआं से एक सड़ी गलीअज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है,जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है।शव रेलवे जनरेटर रूम के पास स्थित पुरानी कुएं से निकाला गया,जो स्टेशन के प्लेटफार्म के ठीक नीचे और की जीआरपी पोस्ट से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। शाम में जनरेटरऑपरेटर जनरेटर चालू करने पहुंचा तो उसे कुएं से तेज दुर्गंधआई, जाकर देखने पर कुएं में शव नजरआया,जिसकी सूचना तत्कालआरपीएफ और जीआरपी को दी गई।दोनों पुलिस बालों की संयुक्त कार्रवाई में शव को रात में कुएं से बाहर निकल गया, पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीयअस्पताल बगहा भेज दिया गया।शव काफी हद तक सड़ चुका था,जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो गया,प्रारंभिक जांच के अनुसार शव 2 दिन पुराना है, कुएं में पानी बहुत कम था, जिससे डूब कर मौत की संभावना लगभग बताई जा रही है।आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से कुएं में फेंका गया हो।पुलिस हत्या की थ्योरी को प्राथमिकता दे रही है।शव मिलने की जगह जीआरपी पोस्ट से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है,और प्लेटफार्म के ठीक नीचे स्थित है,इसके बावजूद दो दिनों तक शव का नजर में नाआना रेलवे पुलिस की गलती और निगरानी प्रणाली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025