भारत समाचार न्यूज एजेंसी
समस्तीपुर, बिहार।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिव शक्ति भवन में अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर से पधारीं बिहार ब्रह्माकुमारीज़ संचालिका राजयोगिनी रानी दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार मनुष्य आत्माओं को मन-वचन-कर्म से पवित्र बनने एवं मनोविकारों से स्वयं की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्प का बंधन बांधने का यादगार पर्व है। परम रक्षक परमपिता परमात्मा शिव भारत भूमि पर ब्रह्मा तन में अवतरित होकर उनके मुख कमल से आदेश देते हैं- पवित्र बनो, राजयोगी बनो। जो आत्मायें परमात्मा को पहचान कर उनके इस आदेश को आत्मसात करती हैं, उनका जीवन व्यसन-बुराइयों एवं पाप कर्मों से सुरक्षित होने लगता है। परमात्मा शिव नारी शक्ति को निमित्त बनाकर आत्माओं में ज्ञान-योग की शिक्षा द्वारा उनकी ज्ञान-ज्योति जगाते हैं और प्रतिज्ञा करवाते हैं कि हमें घर-गृहस्थ में रहकर बुराइयों का त्याग कर भगवान के दिखाए हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलना है। वर्तमान समय देश एवं विदेश में हजारों सेवाकेंद्र के द्वारा लाखों नर-नारी जीवन को पवित्र एवं सात्विक बनाकर सुख-शांति का अनुभव कर रहे हैं।
इस अवसर पर पूरे जिले से पधारे सैकड़ों भाई-बहनों को व्यसन-मुक्ति, नशा-मुक्ति का भी संकल्प करवाया गया और समाज को व्यसन-मुक्त बनाने में अपना संपूर्ण योगदान देने का संकल्प करवाया गया।
कृष्ण भाई ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए दीदी का स्वागत किया और पूरे जिले से पधारे भाई-बहनों का भी स्वागत किया। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा- दीदी ने मुझे राखी बांध कर पवित्र जीवन बनाने की हिम्मत प्रदान की, शक्ति प्रदान की। विगत 37 वर्षों से इस पवित्रता के मार्ग पर निर्विघ्न होकर दीदी की आशीर्वाद से चल रहे हैं। उन्होंने दीदी के सम्मान में कहा- आपको मैं क्या दूं दिल के सिवाय, आपको हमारी उमर लग जाए। ताकि अनेक आत्माओं को दुःख-अशांति से मुक्त कर सुख-शांतिमय जीवन बनाने में आप निरंतर सेवारत रहें।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से सविता बहन, पटोरी से रंजना बहन, रोसड़ा से कुंदन बहन, दलसिंहसराय से सोनिका बहन, मोहिउद्दीन नगर से आशा बहन, पूसा से पूजा बहन, रामगोपाल सुरेका, चंद्रलेखा सुरेका, रमेश चांदना, डीके सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, डॉ पंकज, डॉ दशरथ तिवारी, निर्दोष जी, ओम प्रकाश भाई, राजकुमार भाई, तरुण भाई, वरुण भाई सहित पूरे ज़िले से सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025