धनंजय शर्मा
बिल्थरारोड,बलिया। बिल्थरारोड नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास एवं धूम- धाम से मनाया गया। एक सप्ताह पहले से ही दुकानों पर श्रृंगार की सामग्री लेने हेतु श्रद्धालु भक्तों का ताता लगा हुआ था। जिसमें महिलाओं की संख्या बढ़ चढ़ कर देखने को मिली।बाजार में जगह जगह पर श्रृंगार की दुकान सजाई गई थी। इसके बावजूद भी श्रद्धालु भक्तों को श्रृंगार की सामग्री लेने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।आस्था के इस पर्व का नजारा दुकानों पर देखने लायक था। शनिवार को जन्म अष्टमी पर्व के अवसर पर छोटे बच्चे एवं बच्चियां श्रीकृष्ण - राधा के वेश में सज - धज कर पंडालों पर जाते दिखे। बाजार में अनेक स्थानों पर उत्सव का माहौल से पूरा कस्बा भक्ति के धुन में डूबा हुआ था। हर जगह" राधे- राधे" नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की" के जयकारों से पूरा नगर भक्ति मय बना हुआ था। तिमुहानी स्थित एक पंडाल में आब्या शर्मा एवं आब्यान शर्मा सगे भाई बहन राधा- कृष्ण के वेश में सजे नजर आए। उभाव थाना परिसर में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का माहौल अच्छा रहा।
इसी क्रम में बिल्थरारोड नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर प्रसिद्ध व्यवसाई मोहन सिंह वर्मा के आवास पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर बड़े धूम- धाम से उत्सव मनाया। समापन के बाद धनिया के पंजीरी का प्रसाद, मेवा, माखन, मिश्री, कंदमूल फल और चरणामृत प्रसाद का वितरण हुआ। रात के 12 बजते ही शंखनाद, घंटा - घड़ियाल, पटाखों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025