केंद्र की भाजपा सरकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान का अपमान कर रही।
भारत समाचार न्यूज एजेंसी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
कानपुर सोमवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर एवं फ्रंटल संगठन एवं पीडीए युवा टीम ने स्पेशल इंटेसिव रिवीजन एस आई आर के विरोध में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन दोपहर 12:00 बजे आरंभ हुआप्रदर्शन का जुलूस नवीन मार्केट परेड से चलकर सोमदत्त प्लाजा तक गया वहीं पर ज्ञापन दिया गया विशाल प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लागू की गई स्पेशल इंटेसिव रिवीजन के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार वोट चोरी करके गलत तरीके से सत्ता की गद्दी पर काबिज हो गई है जबकि वोट हमारे लोकतंत्र की नीव है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार एक संगठित हमला कर रही है इसमें चुनाव आयोग सरकार का साथी बना हुआ है केंद्र की भाजपा सरकार खुलेआम वोट चोरी करके देश में कायम लोकतंत्र की हत्या कर रही है जो कि संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का खुलेआम अपमान है यह केंद्र की भाजपा सरकार एस आई आर के माध्यम से वोट चोरी करके चोरी चुपके जनता द्वारा दिए गए भाजपा विरोधी फैसले पर डाका डालने का कार्य कर रही है जनता की आवाज को खुलेआम दबाया जा रहा है इस सरकार में सरकार विरोधी आवाज उठाने पर देश के दबे कुचले मजदूर छात्रों नौजवानों किसान व्यापारी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में फर्जी नाम बढवाने तथा सही नाम गलत तरीके से कटवाने के लिए भाजपा का लगातार सहयोग कर रहा है इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है केंद्र की भाजपा सरकार लगातार 11 सालों से सत्ता पर काबिज होकर बैठी है लेकिन भाजपा सरकार का जनता की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं रह गया है सिर्फ जुमलेबाजी झूठ और फरेब का इस सरकार में बोल वाला है जो जितना झूठ बोल पाएगा वह भाजपा सरकार में उतना ही बड़ा नेता होता है
प्रदर्शन के अंत में राष्ट्रपति महोदया के नाम एक संबोधित ज्ञापन सहायक आयुक्त पुलिस कोतवाली आशुतोष कुमार को सौपा गया।विरोध प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,पूर्व सांसद राजाराम पाल,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,राष्ट्रीय सचिव अपर्णा बंसल जैन,राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव,शादाब आलम,दीपक खोटे,अर्पित त्रिवेदी,अनूप यादव,नंदलाल जयसवाल,रजत मिश्रा,आनंद शुक्ला,महेन्द्र सिह,अरमान खान,रमेश यादव,शिवकुमार बाल्मिक,राजेश गोंड कश्यप,सुलेखा यादव,इंद्रदेव यादव,जमालुद्दीन जुनैदी,मुमताज मंसूरी,आकाश यादव,आशीष चौबे, विनय गुप्ता,उदय द्विवेदी,जयराम यादव,
शरद पांडेय,सलाम इदरीसी,. चौ निकेश यादव प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी पूजा यादव,सिंपल सिंह,सोनी गुप्ता,माही सिंह,रेखा यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025