शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नेपाल के बीरगंज स्थित एक होटल में झारखंड के एक युवक ने बिटिया की 18 वर्षीय बेटी को गोली मार दी यूपी के गाल में लगी गोली छेद कर बाहर निकल गई घायल यूपी के पहचान बिटिया निवासी निशा कुमारी साहनी के रूप में हुई है वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान आरोपी की पहचान झारखंड के पाकुड़ जिले के माल पहाड़ी गांव निवासी प्रदीप कुमार के रूप में की गई है सब बताता को मिली जानकारी के अनुसार दोनों भारत से नेपाल आए थे होटल में खाना खाते समय दोनों के बीच बहस हुई इसके बाद युवक ने पिस्तौल निकाल कर युति पर गोली चला दी। गली की आवाज सुनते ही आसपास अपना टपरी मच गई कस्टम पर तैनात सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हथियार सहित पकड़ लिया घायल युवती को नाइट नारायणी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है,डॉक्टर के अनुसार युवती की स्थिति स्थिर है। नेपाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी हथियार लेकर सीमा कैसे पार कर गया। पुलिस होटल के स्टाफ से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। सीमा सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025