शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत लालटोला सरैया में किराए के मकान में रह रहे इंटर के एक छात्र,दुर्विकल कुमार शाह,उम्र19 वर्ष ने फंदा लगाकरआत्महत्या कर ली।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मुफस्सिल पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम के बाद दुर्विकल के शव को परिजनों के हवाले कर दिया।एसडीपीओ,विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि दूरविकल साठी के ही खजुरिया गांव निवासी, जयप्रकाश शाह का पुत्र था। वह बरवत लालटोला सरैया में रतन कुमार के घर में किराए के मकान में रहता था। दोपहर में उसकेआत्महत्या करने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच पोस्टमार्टम कराया।मृत्यु के कारण का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट केआने के बाद ही पता चल सकेगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025