हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
भारतीय युवा कांग्रेस एवम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के आवाह्न पर कानपुर युवा कांग्रेस द्वारा चेतना चौराहे, कचहरी के समीप मणिपुर में हो रही लगातार हिंसा, आगजनी, दिन प्रतिदिन बढ़ रही अराजकता और देश को शर्मसार कर देने वाली महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में मणिपुर मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह का पुतला फूंका।
मणिपुर की प्रदेश सरकार और केंद्र में बैठी नरेन्द्र मोदी की सरकार दोनो ही आज तक इस मामले में ऐसे चुप्पी साधे है!जैसे की यह पूरा सरकार के द्वारा कूटरचित क्रमवार तरीके से कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा (एड०) ने कहा कि मणिपुर में जिस प्रकार से इंटरनेट सेवाएं महीनों से बंद पड़ी है, सरकारी संपत्ति तोड़ी और जलाई जा रही है, 100 से ज़्यादा हत्याएं हो चुकी है ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा जो मौन धारण किया गया है उसके विरोध में आज पुलटा फूंकते हुए प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर सवाल उठाया, प्रधानमंत्री ने आज कहा कि देश को शर्मसार कर दिया है इस घटना ने , क्या इतना कह देने से उनकी जवाबदेही खत्म हो जाती है। जिस प्रकार से उन महिलाओं के साथ अभद्रता की गई यह किसी भी जगह सभ्य समाज की पहचान नही हो सकती।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीशान अंसारी, हमज़ा निहाल, हाशिम , साकिब , अनस , शौर्य, राहुल द्विवेदी, सत्यम के साथ अन्य युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025