शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बेतिया मोतिहारी रोड स्थित हुंडई शोरूम में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने जांच की, इसका नेतृत्व राज्य कर संयुक्त आयुक्त,दिनेश कुमार राय कर रहे थे,जबकि टीम में बेतियाअंचल के वाणिज्य कर विभाग के सहायकआयुक् विशाल कुमार,गौरव कुमार, विभागीय राज किशोर श्रीवास्तव एवं राघव प्रसाद शामिल रहे। छापेमारी के दौरान टीम ने इस शोरूम में किए गए वाहनों की बिक्री एवं इसके एवज में भुगतान की गई जीएसटी आदि की जानकारी के लिए कागजातों को खंगाला जा रहा था।राज्य कर संयुक्त आयुक्त,दिनेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि आज एक साथ हुंडई के बेतिया,मोतिहारी, बगहा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, रक्सौल के शोरूम में विभागीयअधिकारियों के द्वारा सर्वे किया गया है। इस दौरान टैक्स से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025