मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में 12 में से 6 स्थान महराजगंज के नाम
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन श्री गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुई। मंडल स्तर पर चार प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें संस्कृत गीत प्रतियोगिता में दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज के 12वीं की छात्रा श्रेया मिश्रा ने 2000 की धनराशि व प्रमाण पत्र के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार के दसवीं के छात्र आदित्य यादव ने 2000 की धनराशि तथा प्रमाण पत्र के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा गीत प्रतियोगिता में ही 1000 की धनराशि व प्रमाण पत्र के साथ ज्योति सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा अरुंधति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत सामान्य ज्ञान युवा वर्ग प्रतियोगिता में जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सोनम पटेल ने ₹3000 की धनराशि तथा प्रमाण पत्र के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं रुपए 2000 की धनराशि के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अनामिका पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही परमेश्वर सिंह पीजी कॉलेज के छात्र ऋषिकेश ₹1000 की धनराशि के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जनपद संयोजक डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देशन एवं प्रधानाचार्यगण का सान्निध्य तथा शिक्षकगण के परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने सभी छात्रों को अनंत बधाइयां एवं उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025