शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों काअपहरण करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।नित्यदिन इस तरह की घटना सुनने को मिल रहा है,कि शादी के लिए किशोरी काअपहरण कर शादी कोअंजाम दिया जा रहा है।पुलिस प्रशासन ऐसी खबरों को सुनकर भी अनजान बनी रहती है।इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि कुमारबाग थाना क्षेत्र के एक गांव से बाजार करने गई किशोरी का शादी के लिए अपहरण करने का मामला सुनने मेंआया है। किशोरी चूहड़ी बाजार करने गई थी, घर नहीं पहुंचने पर स्वजन खोजबीन करना शुरू कर दिए
परिजनों ने अपहरण करने की शंका व्यक्त की है।किशोरी के पिता ने कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। कुमारबाग थानाअध्यक्ष,देवेंद्र कुमार ने संवाददाता को बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर थाना क्षेत्र के रहने वाले,आकाश कुमार, सुंदर शाह तथा लक्ष्मीशाह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है,प्राथमिकी में किशोरी के पिता ने बताया कि 20 जनवरी को उनकी पुत्री खरीदारी करने चुहड़ी बाजार में गई थी,2 घंटा बाद भी वह वापस नहीं आई तो वह लोग खोजबीन करते हुए चूहड़ी गए लेकिन उसका पता नहीं चल सका,पूछताछ करने पर पता चला कि आकाश कुमार,सुंदर शाह तथा लक्ष्मी शाह ने शादी की नीयत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है,इसकी जानकारी होने पर किशोरी की माता-पिताआरोपित के घर गए तो लक्ष्मी शाह ने बोला कि तुम्हारी बेटी मेरे भतीजा आकाश कुमार के साथ गई है, दो से तीन दिन में वह वापस आ जाएगी।27 जनवरी को किशोरी के माता-पिता,लक्ष्मी शाह के दरवाजे पर गए तो आरोपियों ने मारपीट कर भगा दिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025