Tranding

वरदान हेल्थ केयर यूनिट का हुआ भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पीछे, बैंक रोड मोतिहारी,पूर्वी चंपारण में वरदान हेल्थ केयर यूनिट का भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन,डॉक्टर कमरुल होदा, जावेद इकबाल, अफसर इमाम सदरुल होदा,अशरत इमाम, एवं अब्दुल रहमानअंसारी के संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इसअवसर पर डॉक्टर,कहकशां कौसर, डॉक्टर खैरुल होदा केअलावा शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, बुद्धजीवी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता,डॉक्टर, मोहल्लावासी,सगे संबंधी, इष्ट मित्र भारी संख्या में उपस्थित रहे।इस उद्घाटन केअवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने वरदान हेल्थ केयर यूनिट के संचालक, व्यवस्थापक को ढेर सारी बधाइयां, शुभकामनाएं दीं, साथ ही मुंह मीठा करके इसके सुखद संचालन हेतु दुआएं दी। वरदान हेल्थ केयर यूनिट के संचालक एवं व्यवस्थापक से आशा व्यक्ति की गई है कि गरीबों,वंचित वर्ग के महिला,आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से सहानुभूति रखते हुए दवा इलाज करने में रियायत बरतने की उम्मीद लगाई है।सेवा की दृष्टिकोण से वरदान हेल्थ केयर यूनिट को समाज के लिएअर्पित किया गया है,ताकि समाज के लोगों को सही समय पर,कम खर्च में इलाज किया जा सके।

Karunakar Ram Tripathi
80

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025