रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर (वैशाली) बिहार
वैशाली के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा को जिले में मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।उन्हें प्रशस्ति पत्र और मद्य निषेध मेडल प्रदान किया गया है।गौरतलब है कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में वैशाली जिला में मद्य निषेध को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर लगातार गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।उनके निर्देशन में जिला मद्य निषेध की टीम द्वारा इस दिशा में लगातार कारगर प्रयास जारी है। इसके सकारात्मक प्रभाव भी नजर आने लगे हैं।नशा मुक्ति दिवस को माननीय मंत्री,मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार श्री रत्नेश सादा द्वारा प्रशस्ति पत्र और मद्य निषेध पदक प्रदान कर सम्मानित किया।जिला पदाधिकारी ने कहा कि वे सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिले में मद्य निषेध को प्रभावी रूप से लागू करने में जुटे तमाम अधिकारी और कर्मी बधाई के पात्र हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025