रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर (वैशाली) बिहार
जिले में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान लालगंज प्रखंड के पूरन टांड गांव के पास पोखर में तीन बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों की तत्काल कार्रवाई से दो बच्चों को बचा लिया गया,लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई।घटना रिखर पंचायत के चक रसूल दिलावरपुर गांव में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के समय हुई।पूरन टांड मध्य विद्यालय के पास स्थित पोखर में विसर्जन किया जा रहा था,तब तीनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए।मृतक की पहचान रिखर पंचायत के पंचरुखी गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सीओ स्मृति सहनी से SDRF की टीम बुलाने की मांग की।थाना अध्यक्ष के अनुसार बच्चे का शव पोखर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। इस दु:खद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025