शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन नेअपने कार्यालय में पैरवी और दलाली का खेल खेल रहे भीमआर्मी के नेता को रंगे हाथों पकड़ लिया,यह घटना एसपी कार्यालय परिसर की बताई गई है,जहां एक पीड़ित से पैसे मांगते हुए दीपक राम को गिरफ्तार किया गया।मामला कुछ यूं है कि विजय कुमार जो कालीबाग के निवासी हैं,एक जमीनी विवाद को लेकर बेतिया एस पी कार्यालय में अपने फरियाद लेकर पहुंचे थे, लेकिन एस पी से मिलने से पहले ही वहां मौजूद भीम आर्मी के नेता,दीपक राम उनसे संपर्क मेंआया और खुद को मददगार बताकर ₹25 हजार की मांग करने लगा, दीपक राम ने विजय को गुमराह करते हुए भरोसा दिलाया कि वह उनका काम करवा देगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025