Tranding

बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक चालक की गई जान

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

एक तेज रफ्तार सेआ रही पिकअप वान ने बाइक सवार चालक को जबरदस्त ठोकर मार दी,जिससे बाइक चालक की मृत्यु हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है की लोरिया बगहा मुख्य सड़क पर चटकल चौक के नजदीक बाइक एवं पिकअप वान में टक्कर हो गई,जिससे बाइक चालक की मौत हो गई,वही पिकअप चालक को राहगीरों एवं ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृत् चालक की पहचान,नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर वार्ड संख्या तीन निवासी, इदरीशअंसारी के 22 वर्षीय पुत्र, सैफअली अंसारी के रूप में की गई है।पिकअप वाहन चालक की पहचान,उत्तर प्रदेश के पडरौना निवासी, मुमताज कुरैशी के पुत्र, शब्बीरअली के रूप में हुई है चालक शब्बीरअली ने बताया कि वह अपने पिकअप पर खासी बकरी लाद कर पडरौना से मोतिहारी के रामगढ़वा जा रहा था,जैसे ही चटकल चौक पर पहुंचा कि बाइक सवार सेआमने-सामने भिड़ंत हो गई।मृतक के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि सैफअलीअंसारी पांच भाई एवं पांच बहन में सबसे बड़ा था,वही लौरिया थानाअध्यक्ष,रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि पिकअप बाइक को जबत कर थाना लाया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया गया है।परिजन द्वारा कोईआवेदन नहीं मिला है,जांच की जा रही है। चालक को लौरिया थाना में रखा गया है।

Karunakar Ram Tripathi
19

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025