Tranding

शोषित समाज दल ने मनाया 53वां स्थापना दिवस समारोह।

देश की सारी समस्याओं का एकमात्र वैज्ञानिक निदान शोषित समाज दल के पास है - आद्याशरण

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

पटना, बिहार।

शोषित समाज दल ने 53 वाँ स्थापना दिवस समारोह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शोषित समाज दल की भूमिका और सीएजी के अनुसार बिहार सरकार में 71हजार करोड रुपए की महाघोटाला जैसे मुद्दों को लेकर बिहार राज्य पंचायत परिषद में धूमधाम से मनाया गयाl समारोह की अध्यक्षता दल के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल और संचालन रामविलास प्रसाद ने कीl

उद्घाटन भाषण करते हुए दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आद्याशरण चौधरी ने कहा कि बिहार में दिन प्रतिदिन मर्डर,भ्रष्टाचार,लूट आदि बढ़ते जा रहा हैlसरकार का काम आमजन की समस्याओं से मुक्त करना होता है,इसके उल्टा देश का किसान, मजदूर, छात्र,युवा,महिला छोटे और मध्यम व्यापारी वर्ग सब के सब तबाह हो रहे हैंl सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई हैl एकमात्र शोषित समाज दल के पास ही सारी समस्याओं का वैज्ञानिक निदान हैl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबल्लभ सिंह एवं रामप्रवेश सिंह ने देश के वर्तमान हालात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्या केंद्र की सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटा देने से अमन चैन एवं शांति व्यवस्था कायम हो जाएगी? वहां पुलवामा में सैनिकों की हत्या एवं पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमला कर देना क्या यही शांति है? उन्होंने कहा कि सच बोलने वालों और जन विरोधी नीतियों का प्रतिरोध करने वालों पर झूठे मुकदमे लगा कर जेल में डाला जा रहा है lऐसी स्थिति में शोषित समाज दल कार्यभार बढ़ गया हैl उन्होंने कहा कि हमारे दल का मूल सिद्धांत है,शोषितों का राज, शोषितों के लिए,शोषितों के द्वारा स्थापित करना l दल के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि एसएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी कोई मामूली चूक नहीं है,बल्कि एक बड़ी कॉर्पोरेट साजिश हैl उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन पर लाठी चार्ज किया जाता हैlसमापन भाषण करते हुए शोषित समाज दल के राष्ट्रीय महामंत्री टेंगर पासवान ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश के शासक वर्गों की गलत नीतियों का दुष्परिणाम झेल रहा है,ऐसे में जो भी नीतियां बनाते रहे हैं उन्हें सिर्फ 10फीसदी को ही ध्यान में रखकर बनाते हैंl  90फीसदी शोषितों की हक अधिकार की लड़ाई के लिए जगदेव प्रसाद ने अपनी शहादत दीl उन्होंने कहा कि आज मणिपुर चल रहा है, 150 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है lमणिपुर की सरकार और केंद्र सरकार आनाकानी कर चुप बैठ रहा और दंगे को फैलने फैलने दियाl मध्य प्रदेश में सामंती वर्ग के द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना पूरी दुनिया को शर्मसार कर दिया,वहीं हरियाणा भी सांप्रदायिक दंगे की चपेट में हैl उन्होंने इस बात पर गहरा क्षेत्र व्यक्त किया कि इटावा में यादव कथावाचकों को माथा मुडाकर घोर अपमानित करना,पीटना और शुद्धि के नाम पर स्त्री के पेशाब छिड़ककर पवित्र करने की मंशा घोर निंदनीय है,इससे भी मानवता शर्मसार होता हैlविशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संत कुमार सिंह, राष्ट्रीय मंत्री बृजनंदन सिंह एवं केदारनाथ भास्कर,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद,संयुक्त मंत्री लौटन प्रसाद, अमेरिका महतो विनय कुमार अर्जक, देवेंद्र सिंह आदि ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद और महामना रामस्वरूप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ-साथ दल के नीति सिद्धांत कार्यक्रम की व्यापक रूप से मांग की और दल को आगे बढ़ने पर बल दियाl बीच-बीच में मुकेश प्रसाद अर्जक, विजय बौद्ध आदि ने क्रांतिकारी मानववादी गीतों से समारोह को जीवंत बनाए रखा l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
3

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025