बलिया जनपद के बेल्थरा रोड में दो समितियों द्वारा निकाला गया भव्य ऐतिहासिक महावीरी झंडा जलूस

जुलूस में विभिन्न प्रकार की झांकियां रहीं आकर्षक का केंद्र

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

बेल्थरारोड़, बलिया। बेल्थरारोड नगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो समितियों द्वारा मंगलवार को दोपहर बाद ऐतिहासिक महावीरी झंडा जलूस श्रीमानस मंदिर दुर्गा पूजा एवं महावीरी झंडा समिति और यूनाइटेड क्लब दुर्गा पूजा एवं महावीरी झंडा समिति के बीच बड़े ही हर्षौल्लास एवं धूमधाम से निकाला गया।

सबसे पहले भगवान श्रीहनुमान जी का विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से विधिवत पूजन, हवन आरती हुआ। जलूस मानस मंदिर रेलवे चौराहा से निकल कर मेंन रोड होते हुए त्रिमुहानी, बस स्टेशन होते हुए पुनः मानस मंदिर रेलवे चौराहा पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान जलूस में अनेक प्रकार की झांकियां शामिल थीं। क्षेत्र से हजारों की संख्या में हनुमान भक्त जिसमे जलूस को देखने के लिए भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे थे। जलुस में आए सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए नगर में जगह जगह जलपान,चना,नींबू शरबत,पानी तो कही पूड़ी सब्जी का भंडारा आयोजित किया गया था। वहीं त्रिमुहानी स्थिति मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के प्रांगण में पवन सुत सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा नींबू शरबत,चना, श्रद्धालुओं की सेवा हेतु व्यवस्था किया गया था। सबसे पहले बभनौली के विद्वान पंडित अजय कुमार पाण्डेय द्वारा विधिवत भगवान श्रीहनुमान जी के मंदिर में कथा, पूजन, हवन हुआ। उसके बाद दो बजे आरती कर जलपान वितरण शुरू किया गया। श्रद्धालु बड़े चाव के साथ शरबत पीते नजर आए। वहीं पवन सेवा समिति के हेमन शुक्ला ने बड़े ही उत्साह से ड्राम में डंडा डालकर सरबत घोलते नजर आए। जलूस में आए सभी श्रद्धालु भक्तों को पवन सेवा समिति के रामजी प्रसाद जायसवाल, रामउग्रह शर्मा, कमला मास्टर, जयराम मंत्री, जयप्रकाश बरनवाल वैद, जोगिंदर मास्टर,संतोष ,गणेश गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, बलराम, राजेश गुप्ता ड्राफ्ट मैन, घनश्याम गुप्ता, दुर्गेश शर्मा, मनोज वर्मा ,संजय श्रीवास्तव आदि का श्रद्धालुओं की सेवा में अच्छा योगदान रहा। जलूस के दौरान हनुमान बने व्यक्ति के चारों तरफ लड़के एवं लड़कियां सेल्फी व फोटो खिंचवाते दिखे।

जलुस में भरी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा पांच क्षेत्राधिकारी, 24 निरीक्षक, 40 उपरीक्षक, rt gg tg242 कांस्टेबल, 32 महिला कांस्टेबल, सहित एक कंपनी पीएसी तैनात किया गया था। जलूस को सकुशल सम्पन्न करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उतरी अनिल कुमार झा भूमिका अहम रही।

श्रीमानस मंदिर महावीरी झंडा व दुर्गा पूजा समिति का विशाल जलूस बड़े धूमधाम से परंपरागत मार्ग से निकल कर अपने स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जगह-जगह भक्ति गीत बज रहे थे। जिससे पूरे कस्बे का वातावरण भक्ति मय बना रहा।

जुलूस को देखने के लिए दूर दराज के गांव से भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहले से ही बेल्थरा रोड में डटी हुई थी।

पूरा नजारा बदला हुआ था। चारो तरफ "हर हर महादेव" व "जय श्री राम" "जय श्री हनुमान" की गूंज सुनाई दे रही थी।

नगर में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद था।

Karunakar Ram Tripathi
3

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025