Tranding

काव्य सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिना कौसर गोरखपुरी को मिला विश्व काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति कमा चुकी संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गोरखपुर जिले की युवा कवयित्री एवं लेखिका हिना कौसर को सम्मानित किया गया है। शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस के संदर्भ में आयोजित नेपाली तथा हिंदी साहित्य अनुवाद में भविष्य की संभावना संगोष्ठी में हिंदी की प्रतिष्ठित साहित्यकार, युवा कवयित्री एवं लेखिका हिना कौसर को मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। संस्था द्वारा वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार, नेपाली तथा हिंदी साहित्य के भाषा अनुवाद तथा प्रकाशन, महिला कवयित्रियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित संगोष्ठी में गोरखपुर जिले की ख्याति प्राप्त कवयित्री एवं लेखिका हिना कौसर को विश्व काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान से प्रशस्ति पत्र सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि हिना कौसर गोरखपुरी की 24 किताबें,सैकड़ों रचनाएं राज्य एवं देश विदेश के विभिन्न अख़बारों, पत्र एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है तथा साहित्य सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सैंकड़ो प्रतिष्ठित सम्मान/ पुरस्कार भी मिल चुके हैं। आपको बताना चाहेंगे अभी हाल ही में इन्हें साहित्य के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य करने के लिए DOCTOR OF LITERATURE और समाज सेवा के लिए इनको DOCTOR OF SOCIAL WORK का भी AWARD NIGERIA से मिला है। जो अपने आप में बहुत उच्च स्तर का सम्मान है। संगोष्ठी के अवसर पर बोलते हुए संस्था अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने कहा - हिंदी में बहुत श्रेष्ठ साहित्य का सृजन किया जा रहा है जिसे अब नेपाली पाठकों के लिए नेपाली भाषा अनुवाद की आवश्यकता है। आज देश की बेटी हिंदी की बेटी हिना कौसर गोरखपुरी को हिंदी भाषा में उत्कृष्ट काव्य सृजन के लिए सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। खुशी की बात है आज महिलाएं चूल्हे चौंके में मात्र सीमित न रहते हुए घर परिवार संभालने के साथ ही पेशागत कार्य करते हुए साहित्य सृजन कर मां हिंदी की सेवा कर रही हैं। अब राज्य को भी हिना कौसर जैसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी कवयित्रियों को सरकार को ओर से सम्मानित कर प्रोत्साहित करने की जरूरत है । शब्द प्रतिभा की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ मंजू खरे, दतिया ने कहा - साहित्य सृजन के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन महिला रचनाकारों की संख्या बढ़ती गई है निःसंदेह आज उत्कृष्ट साहित्य सृजन किया जा रहा है। संगोष्ठी के मौके पर 121 अग्रज तथा नवोदित कवयित्रियों को सम्मानित किया गया है। सम्मानित कवयित्रियों की उत्कृष्ट कविता, फोटो तथा विस्तृत परिचय का ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली ग्रन्थ 21वीं सदी की हिंदी कवयित्रियाँ में प्रकाशन किया जायेगा। सम्मान ग्रहण करते हुए हिना कौसर ने कहा - शब्द प्रतिभा के द्वारा साहित्य साधकों के हितार्थ किए जा रहे योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश के कोने कोने में छुपी हुई साहित्यिक प्रतिभाओं को खोजकर बाहर लाने तथा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का महान कार्य किया है जो सदा स्मरण रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस प्रतिभा चयन समिति सह संयोजक थानू राम साहू, मुंगेली ने कहा - इस प्रतियोगिता के माध्यम से बहुमुखी प्रतिभाओं की सृजनशीलता का मूल्यांकन किया गया है। अब सरकार द्वारा हिना कौसर जैसी अग्रज तथा नवोदित लेखिका/ कवयित्रियों को आर्थिक सहयोग करने की आवश्यकता है जिसे साहित्य साधकों को प्रोत्साहन मिल सके। अंत में हिना कौसर ने कहा कि विश्व काव्य रत्न मानद सम्मनोपाधि से नवाज़ने के लिए हृदय से शब्द प्रतिभा बहूक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल एवं अध्यक्ष आनंद गिरी मयालु की आभारी हूं कि आपने हमें इस उपाधि से नवाजा। यह उपाधि और सम्मान मेरे साहित्यिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा जिससे मैं सदैव याद रखूंगी। ये सम्मान मैं अपने माता पिता और अपने दोनों भाईयों और बहन को समर्पित करती हूं। हिना कौसर के सम्मान की सूचना पाकर सभी परिचित तथा मित्रों ने सम्मान की ढेरों बधाईयां प्रदान की हैं ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
27

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025