जूनियर नेशनल किकबाक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में डायनामिक मार्शल आर्ट्स एकेडमी वाराणसी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
वाराणसी, उत्तर प्रदेश।
हिमाचल प्रदेश की पी.वाई.परमार यूनिवर्सिटी, सोलन में आयोजित जूनियर नेशनल किकबाक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में डायनामिक मार्शल आर्ट्स एकेडमी, चंद्रा चौराहा आशापुर, वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अकादमी के 8 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम से हिस्सा लिया और कई पदक अपने नाम किए –जन्हवी पांडेय – 60 किग्रा वर्ग, गोल्ड मेडल, रिया नारायण सिंह – 54 किग्रा वर्ग, गोल्ड मेडल, रीडिमा यादव – 65 किग्रा वर्ग, सिल्वर मेडल, आदाब खान – 57 किग्रा वर्ग, गोल्ड मेडल,रतिका नारायण सिंह – 56 किग्रा वर्ग, सिल्वर मेडल,कार्तिक राय – 63 किग्रा वर्ग, गोल्ड मेडल, पूजा पटेल – ब्रॉन्ज मेडल, ईशान यादव – 5th प्लेस, डायनामिक मार्शल आर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षकों मो. अज़हर खान, निलेश यादव, सौरभ मौर्या व दिनेश प्रजापति की मेहनत और मार्गदर्शन से खिलाड़ियों ने बेहतरीन तैयारी कर शानदार सफलता हासिल की।
एकेडमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूरे वाराणसी व उत्तर प्रदेश को गर्व है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025