सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
पीरों के पीर दस्तगीर हजरत अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह गौसुल आजम की याद में 11वीं शरीफ मनाया गया। मोहल्ला जाफरा बाजार कैंप कार्यालय में तमाम आशिक़े गौसे आजम मौजूद रहे जिसकी सदारत इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने किया संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया। जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा हजरत अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलै पीरों के पीर को सूफी संतों के सबसे ऊंचा मुकाम था
उन्होंने सूफी ज्ञान को गहराइयों से जाना और दुनिया को रोशन किया।
बचपन में रमजान के महीने में दिन में मां का दूध नहीं पीते थे जैसे रोजेदार रोजा रहते थे रोजा इफ्तार के वक्त मां का दूध पीते थे 10 साल की उम्र में फरिश्ते उनके साथ चलते थे
हाजी सोहराब खान ने कहा इस्लाम धर्म के लिए बड़े पीर दस्तगीर गौसे आजम
वलियों के वली थे उनकी यौमे पैदाईश रविउल अखिर हिजरी कैलेंडर के 11 तारीख को है
जिसे 11वीं शरीफ कहते हैं जिन्हें पूरी दुनिया मनाया करती है
दुआएं दिल से मांगी गई पाक परवरदिगार हर दुआओं को गौसे आजम के तुफैल में कबूल फरमाता है
शाकिर अली सलमानी ने कहा अब्दुल कादिर जिलानी वालियों के सरदार की पैदाईश ईरान के जिलान शहर में हुई थी
तथा बगदाद इराक में तालीम हासिल कर इस्लाम की खिदमत की
प्रोग्राम में मुख्य रूप से
हाजी सोहराब खान शकील शाही मोहम्मद अनीस एडवोकेट वसीम इकबाल हामिद अंसारी कबीर अली वसीम अहमद अंसारी शमीम अहमद इमरान खान मिनहाज सिद्दीकी सैयद अनस महफूज आलम तमाम लोग उपस्थित थे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025