गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
को सीरतुन्नबी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को इस्लामिया गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, जाहिदाबाद गोरखनाथ व मौलाना आजाद हायर सेकेण्डरी स्कूल नथमलपुर व, गोरखनाथ में प्रमाण पत्र व इनाम वितरित किया गया।
इस्लामिया गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या शम्सा अंसारी ने कहा कि हमें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दृढ़ विश्वास और आशावादी रहना चाहिए। भले ही रास्ते में कितनी भी बाधाएँ आएं, हमें हार नहीं माननी चाहिए और अंततः हम सफल होंगे। हमें दो चीजों एक वो जिसे करने की जरूरत है और एक वो जिसे हम करना चाहते हैं, के बीच संतुलन करने के लिए समय प्रबंधन की जरूरत है। जो कोई भी दोनों चीजों को सही तरह से संतुलित कर लेता है वह आगे बढ़ता चला जाता है। दोनों के बीच संतुलन नहीं साध पाने से जीवन में कई तरह की जटिलताएं आती चली जाती है। बस इसी संतुलन को बनाने के लिए समय-प्रबंधन की जरूरत होती है।
वरिष्ठ शिक्षक मुजफ्फर हसनैन रूमी ने कहा कि जीवन में हमें ज्यादा से ज्यादा पढ़ना और अध्ययन करना है, वह भी दिलचस्पी के साथ। जीवन में हमें हर काम करना होता है। इससे हमें अनुभव मिलता है, जीवन के विभिन्न आयाम खुलते हैं। यदि हम जो कर रहे हैं उससे ही हम प्यार करने लगें, तो जीवन में स्वस्थ संतुलन बन सकता है। शिक्षक कारी मुहम्मद अनस रजवी व आसिफ महमूद ने पुस्तक पढ़ने की महत्ता पर प्रकाश डाला।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में गुलाम हैदर, फहमीदा बानो, गौहर, शीरीन, शबनम, मसर्रत, अयाजुद्दीन, अफसाना, सकीना, मंतशा, नूर सबा, माहिया, जरीना, परवीन, रूबी, आबिदा, अंजलना, बेलाल अहमद, शादाब, नसीम, उमैर आदि शामिल रहे।
-------------------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025