रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
बिहार विधानसभा 2025 के मद्देनजर हो रहे चुनाव में जिले के शेरघाटी स्थित अनुमंडल कार्यालय में शेरघाटी,बाराचट्टी (सुरक्षित) एवं इमामगंज( सुरक्षित)विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया है। अनुमंडल पदाधिकारी के मौजूदगी में नामांकन दर्ज करने वालों में एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी दीपा मांझी इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से, जनसुराज पार्टी के ईं हेमंत पासवान बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से तथा शोषित समाज दल के मुकेश कुमार अर्जक एवं निर्दलीय प्रत्याशी ने शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है। विदित हो कि इंडिया गठबंधन से प्रत्याशियों की सूची विलंब से जारी होने के कारण उम्मीदवार और उनके समर्थकों के बीच ऊहांपोह मची है, जिस कारण नामांकन की गति काफी धीमी गति से चल रही है। जबकि नामांकन दर्ज करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। शुक्रवार को नामांकन करने वालों में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी दीपा मांझी वर्तमान में इमामगंज से विधायक रह चुकी हैं। वह हाल में संपन्न उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज की थी। वह वर्तमान में केंद्रीय मंत्री व गया के सांसद जीतनराम मांझी की पुत्रवधू है। वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से नामांकन दाखिल करने वाले इं हेमंत पासवान पेशे से रिटायर इंजीनियर हैं। वे आज गाड़ियों की काफी लंबी काफिले के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है।इसके अलावा बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद द्वारा गठित राजनीतिक दल शोषित समाज दल से नामांकन करने वाले मुकेश कुमार अर्जक इसी अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा लंबे अरसे से दल की राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। साधारण वेशभूषा वाले मुकेश अर्जक इलाके में शोषितों के गांधी के नाम से विख्यात हैं। वही एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन दर्ज की है। जो पेशे से पुजारी है तथा डोभी प्रखंड स्थित ठाकुरबाड़ी में पूजा पाठ कर जीविकोपार्जन करते हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025