नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
दी बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया ने अल्मुनियम फैक्ट्री के सुडिया कुआं में दीपक प्रिय कार्यालय सचिव जनपद गोरखपुर बीएसआई के आवास पर त्यागमूर्ति माता रमाबाई जी का 123 वां जयंती समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सतीश चंद बौद्ध (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूर्व), विशिष्ट अतिथि राममिलन शर्मा (जिला संरक्षक गोरखपुर बीएसआई), राम नगीना बौद्ध (पूर्व प्रांतीय महासचिव बीएसआई), श्रद्धेया मीरा बौद्ध (पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष महिला विंग बीएसआई), शशिपाल कुमार (जिला उपाध्यक्ष संरक्षण बी एस आई) अध्यक्षता जितेंद्र कुमार बौद्ध (महानगर संयोजक बीएसआई), संचालक दीपक प्रिय (जिला कार्यालय सचिव बीएसआई), वक्ता विनय कुमार राही (जिला सचिव प्रचार एवं पर्यटन बीएसआई), आचार्य भरत प्रसाद (तहसील अध्यक्ष बीएसआई), ई. ऋतुराज
आदि ने त्यागमूर्ति माता रमाबाई के जीवन संघर्षों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर आनंद प्रिय, उमेश चंद, बंधन प्रसाद, सिंहराज गौतम, लक्ष्मी देवी, निशा मौर्य, शारदा, भगमनी, वंदना देवी, विद्यावती देवी मौजूद रहें। जिसमें सतीश चंद बौद्ध ने कहा बाबासाहेब के नाम पर राजनीति करने वाले बहुत हैं लेकिन उनके अनुसार और संविधान के अनुरूप व्यवहार व आचरण करने से ही माता रमाबाई का सपना पुरा होगा । उनका कहना है की जितने भी अंबेडकरवादी हैं वह सब बाबासाहेब के विचारों को फैलाने का काम करें और खुद उस रास्ते पर चलें। साथ ही राममिलन शर्मा ने माता रमाबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्तर तक बौद्ध धम्म के प्रचार प्रसार हेतु बल दिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025