शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी देवराज शर्मा,उम्र 50 वर्ष,उनके पुत्र अनिल कुमार,उम्र 20 वर्ष और सुशील कुमार 18 वर्ष उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के घराली में आई आपदा के बाद से लापता बताए गए हैं। परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।तीन दिनों से उनके घर में चुलाह नहीं जला है। घर में मौजूद उनकी पतोहु राजकुमारी देवी,छोटा बेटा, धीरज कुमार व देवराज के पुश्तैनी गांव गोपालपुर के मांगलिया में मौजूद उनकी पत्नी,लक्ष्मीना देवी ने अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं।धीरज ने संवाददाता को बताया कि तीन महापूर्व पिता व दोनों भाई कमाने के लिए घराली गए थे।देवराज ठेकेदारी करते हैं,अनिलऔर सुशील राजमिस्त्री हैं।आपदा से 1 घंटा पहले पिताजी से बात हुई थी,बाद में सभी के मोबाइल बंदआने लगे। ग्रामीणों से मिली जानकारी केअनुसार,परिजन तलाश करने के लिए उत्तराखंड रवाना हो गए हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025